जाने आज विभिन्न मंडियों की अपडेट

चना : अशोकनगर मंडी में बड़ी डिमांड ना होने के बावजूद कीमतों में रिकवरी क्यों ?

  • 100~150 बोरी की आवक के साथ आज मंडी में चना 50 रु बढ़कर 6000~6300/क्विंटल के भाव पर पहुंच गया

आवक कमज़ोर होने के कारण ज्यादातर ऊँचे भाव पर सौदे हो रह रहे है। परिणामस्वरूप बाजार को समर्थन मिल रहा है

  • हालाँकि अभी भी बड़ी डिमांड की कमी है
  • व्यापारियों के अनुसार, सिमित सप्लाई को देखते हुए आने वाले दिनों में कीमतों को रिकवरी की उम्मीद है

तूर : लातूर में उदगीर से मजबूत डिमांड; क्या भाव में आएगी और रिकवरी ?

  • आज मंडी में नयी तूर की आवक बढ़कर 12000~15000 बोरी पर पहुंच गयी है
  • लातूर में उदगीर लाइन से मिलर्स की डिमांड काफी अच्छी देखि जा रही है
  • आज 811 तूर का 8061/क्विंटल एवं लाल माल 7000~7900/क्विंटल तक बीके।
  • अच्छी लेवाली से बाजार लगभग स्थिर है।

आलू : आवक का दबाव बाजार में कायम ; पढ़े उज्जैन मंडी रिपोर्ट

  • आज मंडी में आवक बढ़कर 7000~8000 बोरी की आवक पहुंची
  • सभी सेंटर्स पर अच्छी आवक रहने से भाव में 400~500 रु तक गिरावट दर्ज है
  • आज ज्योति किस्म का आलू 1400/क्विंटल, पुखराज 1000~1100/क्विंटल एवं LR 14~1600/क्विंटल पर आ गया है।

पिली मटर : क्या कीमतों में होगी रिकवरी ?

100~150 क्विंटल की आवक के साथ आज महोबा मंडी में पिली मटर 3000~3300/क्विंटल के भाव पर स्थिर है

  • इन दिनों मंडी में डिमांड कमज़ोर है। साथ ही कम भाव पर इम्पोर्टेड मटर की सप्लाई भी बनी हुई है

व्यापारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में कीमतों में बड़ी रिकवरी की उम्मीद कम है

नोट व्यापार अपने विवेक से करें

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon