किसान बाजार भाव सर्विस
ऑस्ट्रेलिया में गेहूं तथा कैनोला का उत्पादन अनुमान बढ़ा- जौ का घटा
सिडनी । सरकारी संस्था- अबारेस ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में 2024-25 सीजन के दौरान गेहूं एवं कैनोला का उत्पादन अनुमान बढ़ा दिया है जबकि जौ के उत्पादन अनुमान में कटौती कर दी है।
इसके तहत गेहूं का उत्पादन अनुमान 60 हजार टन बढ़ाकर 318.90 लाख टन तथा कैनोला का 1.15 लाख टन बढ़ाकर 55.87 लाख टन निर्धारित किया गया है।
दूसरी ओर जौ का उत्पादन अनुमान 4.95 लाख टन घटाकर अब 116.65 लाख टन नियत किया गया है जिसका प्रमुख कारण साउथ ऑस्ट्रेलिया प्रान्त के उत्पादन अनुमान में 4.70 लाख टन की भारी कटौती होना है।
साउथ ऑस्ट्रेलिया प्रान्त में इस वर्ष मौसम काफी हद तक शीत वसंतकालीन फसलों के लिए प्रतिकूल बना रहा जिससे वहां मसूर एवं जौ के साथ-साथ गेहूं तथा कैनोला के उत्पादन में भी कमी आ गई।
अबारेस ने वहां गेहूं का उत्पादन अनुमान 13 लाख टन घटाकर 30 लाख टन तथा कैनोला का उत्पादन अनुमान 85 हजार टन घटाकर 3.25 लाख टन नियत किया है।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया गेहूं, जौ, कैनोला, मसूर एवं चना के अग्रणी निर्यातक देशों में शामिल है। साउथ ऑस्ट्रेलिया एवं विक्टोरिया प्रान्त में फसल की प्रगति के पूरे सीजन के दौरान मौसम लगातार शुष्क बना रहा, बारिश बहुत कम हुई, घने कोहरे का प्रकोप देखा गया और कहीं-कहीं बर्फबारी भी हुई।
इससे फसलों को नुकसान हुआ और उसकी उपज दर घट गई। कुछ क्षेत्रों में फसल की क्वालिटी बुरी तरह खराब हो गई। वैसे न्यू साउथ वेल्स तथा क्वींसलैंड प्रान्त में मौसम एवं वर्षा की हालत काफी हद तक फसल के लिए अनुकूल बनी रही।